Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में ट्राले ने कार को मारी टक्कर, जेल वार्डन की पत्नी की मौत

0
182
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में ट्राले ने कार को मारी टक्कर, जेल वार्डन की पत्नी की मौत
Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में ट्राले ने कार को मारी टक्कर, जेल वार्डन की पत्नी की मौत

नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ हादसा
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर एक सड़क हादसे में हिसार जेल वार्डन की पत्नी की मौत गई। हादसे में 5 लोगों के घायल होने का भी समाचार है। जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक जिले के कलानौर निवासी मदन ने बताया कि वह हिसार जेल में जेल वार्डन के पद पर तैनात है।

वह कार लेकर नेशनल हाईवे 152 डी पर कलानौर की ओर जा रहा था। कार में उसके साथ उसकी 44 वर्षीय पत्नी सरोज, 17 वर्षीय बेटा भुवन ,16 वर्षीय दो बेटियां हर्षिता व हिमांशी के अलावा एक निगाना निवासी 25 वर्षीय महिला मनीषा भी थी। चरखी दादरी के नजदीक उनकी कार को एक ट्रोल ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई व कार सवार अन्य लोग घायल हो गए।

ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर बौंद कलां थाना में ट्राला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हादसे में उसके पैर पर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट लगी है। उनके अलावा उसके बेटे भुवन को सिर व पैर पर, दोनों लड़कियों को पैरों में चोट आई है। घायल मनीषा करीब तीन महीने की गर्भवती है। उसको पेट व पैरों पर चोटे आई हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ महंगा