ट्राले ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार

0
296
accident car
accident car

राज चौधरी,पठानकोट:

पठानकोट-अमृतसर नैशनल हाईवे पर पड़ते कोटली फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार ट्राले ने आगे जा रही स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी,लेकिन इस हादसे में स्विफ्ट कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया। जानकारी देते हुए स्विफ्ट कार के चालक नवजोत सिंह बेदी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के भदरोया से गुरदासपुर जा रहा था कि जैसे ही वह कोटली फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उनके पीछे तेज रफ्तार आ रहे ट्राले ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी स्विफ्ट कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन भगवान का शुक्र है कि वह और उसके परिवार के सदस्य इस हादसे में बाल-बाल बच गए। उक्त हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्राले को अपने कब्जे में लेकर ट्राला चालक को हिरासत में ले लिया और अपनी अगली कार्रवई आरम्भ कर दी।