पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: गत देर शाम गांव मैहड़ा के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक की पहचान दगड़ौली निवासी मोहित के नाम से हुई है। झोझू कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में दगड़ौली निवासी मृतक के चाचा देवेंद्र ने बताया कि 21 जनवरी शाम को वह अपनी बाइक पर सवार होकर खेड़ी बूरा से अपने गांव दगड़ौली जा रहा था।
रास्ते में उसे गांव बिरही कलां उसका भतीजा मोहित बाइक पर मिला और बातचीत हुई। बाद में दोनों अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे। देवेंद्र ने बताया कि गांव मैहड़ा की फिरनी पर अचानक से ट्राला को ड्राइवर ने असावरी जाने वाले रास्ते पर तेज गति से मोड़ दिया, जिसके कारण उसका भतीजा मोहित ट्राला की चपेट में आ गया और उसके देखते-देखते ट्राला के पिछले टायरों बीच में मोहित बाइक समेत आ गया।
ट्राला चालक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उसने ट्राला ड्राइवर को पकड़कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दुरवेश निवासी अवागढ़ यूपी बताया। बाद में वे अपने भतीजे को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल आए, जहां पर डॉक्टर ने उसके भतीजे को मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर ट्राला ड्राइवर पर तेज गति व लापरवाही से ट्राला चलाकर एक्सीडेंट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट