कानपुर । एक ओर हजारों प्रवासी श्रमिकों को उनके गृहराज्यों तक, उनके घरों तक पहुंचाने की कवायद है तो दूसरी ओर बसों की सियासत। इन सबके बीच केवल आम आदमी गरीब, बेसहारा श्रमिक ही पिस रहा है। यूपी में श्रमिकों को बसों से पहुंचाने की के लिए कांग्रेस की ओर सेबसें महैया कराने की सरकार को पेशकश जिस पर अब जमकर सियासत हो रही है। वहीं दूसरी ओर लगभग हर रोज मजदूरों के साथ हादसों की खबर आ रही है। अब 40 अप्रवासी मजदूरों को हरियाणा से पश्चिम बंगाल ले जा रहे ट्रक में ट्राला ने मारी टक्कर। यह घटना बिल्हौर कोतवाली के नानामऊ की है। टक्कर लगने से मजदूरों से भरा ट्रक पलटा गया। इस दुर्घटना में आध दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। दुर्घटना में एक बच्चे के भी घायल होने की सूचना है। घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। मौके पर सीओ बिल्हौर और कोतवाली बिल्हौर का फोर्स मौजूद।