Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली के खंबे से टकराया ट्राला, ड्राइवर जिंदा जला

0
88
Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली के खंबे से टकराया ट्राला, ड्राइवर जिंदा जला
Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली के खंबे से टकराया ट्राला, ड्राइवर जिंदा जला

आज अलसुबह करीब 5 बजे हुआ हादसा
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: मागर पुलिस चौकी के पास आज अलसुबह करीब 5 बजे एक ट्राला बिजली के खंभे से टकरा गया। बिजली के खंभे से टकराने के बाद ट्राले के कैबिन में आग लग गई। कैबिन में आग लगने से ट्राला चालक की जलकर मौत हों गई।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्राले में रोड़ी भरी हुई थी। आज सुबह ही 22 टायर वाला यह ट्राला गुरुग्राम से निकला था, जैसे ही मागर चौकी के पास दिल्ली की तरफ जाने के लिए मुडनें लगा, तो उसने बिजली के खंबे में टक्कर मार दी। पुलिस का मानना है कि शायद ड्राइवर ट्राला को मोड नहीं पाया और बेकाबू होकर बिजली के खंबे से टकरा गया।

पास में खड़ी एक कार में भी लगी आग

ट्राला में आग लगने से पास में ही खड़ी एक कार में भी आग लग गई। आग लगने के समय कार में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि जहां ट्राला बिजली के खंबे से टकराया, वहीं पर एक छोटा ढाबा है, उसी के मालिक की कार रोड के पास खड़ी हुई थी।

अलवर में कोर्ट खुर्द का रहने वाला था ड्राइवर

ड्राइवर की पहचान इबरान खान (30) के नाम से हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान के जिला अलवर में कोर्ट खुर्द( रामगढ़) का रहने वाला था। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग बुझने के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 14 जिलों में आज हो सकती है बारिश