Trivedi enjoyed first position and left the party at the time of elections – TMC: ‘त्रिवेदी ने पहलेसत्ता का आनंद लिया और चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी-टीएमसी

0
248

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने शनिवार को पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने पर दिनेश त्रिवेदी को टीएमसी नेविश्वासघाती बता दिया। बता देंकि बीतेमहीनेराज्यसभा से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हेंघुटन महसूस हो रही थी। टीएमसी का साथ छोड़कर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा साथ पकड़ लिया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति मेंही त्रिवेदी ने भाजपा ज्वाइन किया था। त्रिवेदी के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने पर टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ”पिछले कई वर्षों में उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पार्टी से शिकायत हो गई। वह कृतघ्न हैं और उन्होंने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। घोष ने आरोप लगाया कि त्रिवेदी पार्टी में कई पदों पर रहे और उन्हें कई जिम्मेदारियां दी गईं। इस समय जब पार्टी के लिए कुछ करने का समय आया तो उन्होंने विश्वासघात किया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा, ”त्रिवेदी जैसे लोगों ने अपने कार्यकाल में सत्ता का आनंद लिया और चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी।