Trishul Initiation Program Organized सांपला में बजरंग दल के 180 कार्यकर्ताओं ने ली त्रिशूल दीक्षा

0
894
Trishul Initiation Program Organized

Trishul Initiation Program Organized

प्रवीन दतौड़, सांपला

Trishul Initiation Program Organized विश्व हिंदू परिषद से जुड़े बजरंग दल सांपला के करीब 180 कार्यकर्ताओं ने बेरी रोड स्थित भासू मंदिर में रविवार त्रिशूल दीक्षा ली। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विशेष एतिहातन कदम उठा रखे थे। जिला सह संयोजक सुदंर ओहल्याण की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर बाबा स्वामी सोमप्रकाश महाराज ने शिरक्त किया।मुख्यवक्ता के तौर पर प्रांत संयोजक सुशील चौधरी ने भाग लिया।

वहीं मंच संचालक की जिम्मेवारी ऋषि भारद्वाज ने निभाई। (Trishul Initiation Program Organized) आयोजित कार्यक्रम को लेकर कस्बे सहित ग्रामीण युवाओं में भी काफी उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। प्रांत बलउपासना प्रमुख कर्ण ने दीक्षा लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई। जिला संयोजक मुनीश नांरग ने त्रिशूल दीक्षा लेने वालों को विस्तार से बताया।

ये रहे उपस्थित Trishul Initiation Program Organized

Trishul Initiation Program Organized
Trishul Initiation Program Organized

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष प्रवीन पांचाल, महामंत्री आशिष अग्रवाल, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मनीष खत्री, सह संयोजक संदीप कौशिक, संदीप ओहल्याण, मिलन केंद्र प्रमुख नवीन, अखाड़ा प्रमुख नवीन जांगड़ा,विद्यार्थी प्रमुख निशांत, सुरक्षा प्रमुख रोशन प्रजापति, रविद्र दतौड़ सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Also Read : Mahendragarh Special Staff ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook