विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम

0
730
Trishul initiation program by Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal

इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शुगरफेड हरियाणा के चेयरमैन तथा करनाल के प्रमुख समाजसवी चंद्रप्रकाश कथूरिया ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रप्रकाश कथूरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुकेश खांडेकर उत्तरी भारत बजरंग दल क्षेत्रीय संगठन मंत्री मौजूद रहे।

त्रिशूल दीक्षा के इस कार्यक्रम में आज लगभग 700 युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा प्राप्त की। त्रिशूल दीक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं ने समाज तथा धर्म की सेवा और रक्षा का संकल्प लिया।

समाज कल्याण और धर्म के प्रति जागरूकता मिली

इस मौके पर बोलते हुए चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम लंबे समय से देश भर में चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं को समाज कल्याण और धर्म के प्रति जागरूकता मिलती है। चंद्रप्रकाश कथूरिया ने त्रिशूल दीक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा जिन्होंने त्रिशूल दीक्षा प्राप्त की है वह आने वाले त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम में अपने साथ 5 युवाओं को जरूर साथ लेकर के आएं ताकि इसका तेजी से देश में प्रचार और प्रसार हो।

त्रिशूल शस्त्र नहीं बल्कि शास्त्र है

इस अवसर पर बोलते हुए मुकेश विनायक खांडेकर उत्तरी भारत बजरंग दल क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि त्रिशूल दीक्षा का यह कार्यक्रम देशभर में नवरात्र पर्व से शुरू होकर गीता जयंती के शौर्य दिवस तक लगातार जब से बजरंग दल की शुरुआत हुई है तब से चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि त्रिशूल शस्त्र नहीं बल्कि शास्त्र और धर्म का प्रतीक है उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म में जहां एक और हिंदू देवी देवताओं के हाथ में शास्त्र है तो दूसरे हाथ में शस्त्र है इसका अर्थ है कि शास्त्र समाज को जागरूक करने तथा शस्त्र आत्म रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। मुकेश विनायक खांडेकर ने कहा कि आने वाले समय में त्रिशूल दीक्षा का यह कार्यक्रम लगातार देशभर में चलाया जाता रहेगा

इस कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शुगरफेड हरियाणा के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया, बजरंग दल उत्तरी भारत के संगठन मंत्री मुकेश विनायक खांडेकर, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, विभाग मंत्री चंद्रवीर भाटिया, विभाग संगठन मंत्री विकास, जिला संगठन मंत्री कुलदीप, सह विभाग मंत्री सुशील चौधरी, विभाग संयोजक राकेश खटवाड़, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप राणा, सह जिला संयोजक अनमोल, मंच संचालक नीरज गोयल तथा नगर मंत्री विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम वैशाली ठक्कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज

Connect With Us: Twitter Facebook