Tripura Hotels & Restaurant, (आज समाज), अगरतला: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के जवाब में त्रिपुरा के रेस्तरां और होटल मालिकों ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने अपने यहां बांग्लादेश के नागरिकों को सेवाएं देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार लगातार जारी हैं, जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव है।

हिंदु मंदिरों को भी बनाया जा रहा निशाना

हिदुओं पर हमलों के साथ ही बांग्लादेश में हिंदु मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इसी से गुस्साए आल त्रिपुरा होटल और रेस्तरां मालिक संघ (ATHROA) ने  बांग्लादेश के नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उन्होंने  बयान जारी कर कहा, प्रदेश के होटल बांग्लादेश के पर्यटकों को न रेस्तरां में भोजन उपलब्ध करवाएंगे न उन्हें कमरे नहीं देंगे।

निर्णय का उद्देश्य एकजुटता दिखाना

एथरोआ के 2 दिसंबर से प्रभावी इस निर्णय का उद्देश्य उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यक समुदायों के साथ एकजुटता दिखाना है। एथरोआ के सचिव भास्कर चक्रवर्ती ने बताया कि यह बांग्लादेश में हाल की भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अनादर की  घटनाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ चल रही आक्रामकता के जवाब में है। उन्होंने बताया कि विरोध  में बांग्लादेशी नागरिकों को आवास और भोजन सेवाओं से वंचित करने का निर्णय लिया है।

चिकित्सा आपात स्थिति में प्रदान किया जाएगा आवास

भास्कर चक्रवर्ती ने कहा, एथरोआ के निर्णय का उद्देश्य बांग्लादेशी मेहमानों को उनके परिसर में संभावित घटनाओं से बचाना भी है। हालांकि, उचित दस्तावेज के साथ चिकित्सा आपात स्थिति के मामलों में अब भी आवास प्रदान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले, मल्टी-स्पेशलिटी प्राइवेट हास्पिटल आईएलएस ने भी बांग्लदेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में ऐलान किया कि पड़ोसी देश के किसी भी मरीज का उपचार नहीं करेगा।

बांग्लादेश में तिरंगे का अपमान किया गया

एथरोआ के महासचिव सैकत बंद्योपाध्याय ने कहा, बांग्लादेश में तिरंगे का अपमान किया गया है और वहां कट्टरपंथियों का एक वर्ग खासकर अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा, पहले भी इस तरह की घटनाएं होती थीं, पर इस बार मामला सीमा से पार चला गया है। जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। सैकत बंद्योपाध्याय ने कहा, विभिन्न उद्देश्यों से बांग्लदेश के लोग त्रिपुरा आ रहे हैं

विशाल रैली निकालकर जताया था विरोध

गौरतलब है कि हाल ही में सैकड़ों लोगों ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांगलादेशी सहायक उच्चायोग के बाहर विशाल रैली निकालकर बांग्लादेश में हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की हाल ही में की गई गिरफ्तारी व वहां अल्पसंख्यकों के साथ की जा रही ज्यादतियों का विरोध जताया था। 50 से अधिक प्रदर्शनकारी परिसर में घुस गए थे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी निंदा की थी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सभी कूटनीतिक और कंसुलर संपत्तियों की सुरक्षा हमेशा सुनिश्चित की जानी चाहिए ।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: कठुआ में संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद तलाशी अभियान