आज समाज डिजिटल, अगरतला,(Tripura Election 2023 Update): त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए कल मतदान हुआ और इस दौरान 81 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वोटिंग सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चली। मतगणना दो मार्च को होगी और उसकी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि मामूली घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

पक्ष में वोट मांगने पर बीजेपी व कांग्रेस को नोटिस

मतदान के दौरान ट्वीट करके अपने पक्ष में वोट मांगने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। मामले में दोनों ही पार्टियों से जवाब मांगा गया है।

इस बार रुपए, शराब और ड्रग्स ज्यादा बरामद

2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 44.67 करोड़ रुपए बरामद किए गए। इसमें 25 गुना इजाफा हुआ है क्योंकि 2018 में 1.79 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ेयह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, नकदी के अलावा, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और मुफ्त उपहार जैसे सभी मदों में जब्ती में इजाफा देखा गया है।

सीपीआई समर्थक को बुरी तरह पीटा

दक्षिण त्रिपुरा जिले के 36-सांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक को बुरी तरह पीटने का मामला समाने आया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के मुताबिक एक भाकपा समर्थक के साथ मारपीट की गई है, जिसमें वह घायल हो गया है। वह हमलावरों के नाम नहीं बता पा रहा है। उपलब्ध तस्वीरों के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। सांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

लोकतंत्र में चुनावी हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं

चुनाव अधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के एक बयान का हवाला दिया कि चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और बाद में हिंसा कुछ ही राज्यों में रह गई है और लोकतंत्र में चुनावी हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।

ये भी पढ़ें : तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 42000 के करीब पहुंची

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook