Tripura Assembly में हंगामा करने पर स्पीकर विश्वबंध सेन ने 5 विधायक सस्पेंड किए

0
297
Tripura Assembly
सदन के अंदर हंगामा करने वाले विधायकों को समझाते अन्य सदस्य व कर्मचारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Tripura Assembly, अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा में शुक्रवार को हंगामा करने पर स्पीकर विश्वाबंध सेन ने पांच विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया। आरोपियों में सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक शामिल हैं। सदन में अशांति फैलाने के आरोप में उन्हें एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। टिपरा मोथा के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा हैं।

विपक्ष ने पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर किया था सवाल

विपक्षी दलों के सदस्य स्पीकर के इस फैसले का विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए। दरअसल, शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और टिपरा मोथा पार्टी के विधायकों के बीच बहस हो गई थी। विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के बीजेपी विधायक जादव लाल नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल किया। सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने इस पर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद स्पीकर ने सदन से पांच विधायकों को निलंबित कर दिया।

वीडियो में आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे विधायक

सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ नेता स्पीकर की ओर कागज भी फेंक रहे हैं। विधायकों को समझाने की कोशिश भी की जा रही है, लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा। इस तरह हालात को देखते हुए स्पीकर विश्वाबंध सेन ने आरोपी विधायकों को निलंबित करने का निर्णय लिया।

2020 का मामला, विधानसभा में पोर्न देखने का आरोप

मामला 2020 का है जब बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ पर विधानसभा में पोर्न देखने का आरोप लगा था। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद जादब लाल ने सफाई भी दी थी, उन्होंने कहा- मुझे अच्छी तरह पता है कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बैन है। मेरे फोन पर बार-बार कॉल आ रही थी। मुझे लगा कि कहीं कुछ जरूरी न हो और कॉल रिसीव कर ली। कॉल रिसीव करने के बाद मेरे फोन पर अश्लील वीडियो आने लगे। इसके बाद मैंने फोन बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook