Tripura Assembly Election: त्रिपुरा विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
322
Tripura Assembly Election
त्रिपुरा विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आज समाज डिजिटल, अगरतला, (Tripura Assembly Election): त्रिपुरा विधानसभा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न करवाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। पूरे राज्य में निषेधाज्ञा लागू है और यह 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगी। अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं को भी सील कर दिया गया है ताकि उपद्रवी राज्य में प्रवेश न कर सकें। शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। गिनती 2 मार्च को होगी।

  • वोटिंग शाम चार बजे तक, सीमाएं सील 
  • 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक निषेधाज्ञा 
  • मौजूदा समय में राज्य में बीजेपी सत्तारूढ़ 

60 सीटें, उम्मीदवार 259, 28 लाख से ज्यादा वोटर

60 सदस्यीय विधानसभा में 3,337 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। त्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा में आज 28 लाख से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव में 259 उम्मीदवारों की किसमत दांव पर लगेगी।

किस्मत आजमाने वाली मुख्य पार्टियां

बीजेपी, माकपा, आइपीएफटी गठबंधन कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा अपनी किस्मत आजमा रही हैं। सुबह से वोटिंग के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

राज्य में वर्तमान है बीजेपी की सरकार

मौजूदा समय में राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 2018 के पिछले चुनाव में 36 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पार्टी ने 43.59 फीसदी वोट लेकर सरकार बनाई थी। वहीं सीपीआई (एम) ने 42.22 फीसदी वोट शेयर के साथ 16 सीटें मिली थी। आईपीएफटी ने आठ सीटें जीतीं थीं और कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी थी।

चुनाव मैदान में खड़े दिग्गज

राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं। माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं।

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook