आज समाज डिजिटल, अगरतला, (Tripura Assembly Election 2023): त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज वोट डाले गए। कुछ जगह मामूली घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम चार बजे तक चली। प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। चप्पे-चप्पे पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था रही। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि किसी तरह की हिंसा के मद्देनजर राज्य में धारा 144 लागू की गई है। 25 हजार सुरक्षा बल भी तैनात किए गए थे। दोपहर तीन बजे तक लगभग 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि तीन बजे तक राज्य में 69.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

  • पीएम मोदी ने की थी रिकॉर्ड वोटिंग की अपील
  • दो मार्च को घोषित किए जाएंगे परिणाम
  • अमित शाह कर चुके हैं जीत का दावा
  • उम्मीदवार 259 और 28.13 लाख मतदाता

राज्य में इससे पहले 2018 में हुए चुनावों में 90 फीसदी मतदान हुआ था और भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी। इस बार राज्य में कुल 3,337 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। उम्मीदवार 259 और 28.13 लाख मतदाता हैं। मतगणना दो मार्च को होगी और उसकी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। बीजेपी ने राज्य की 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। वहीं उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने 6 सीटों पर दावेदारी रखी है। बीजेपी ने सबसे ज्यादा 12 महिला कैंडिडेट को मैदान में उतारा। उधर, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 47 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। जबकि कांग्रेस ने कुल 13 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा।

इस बार एक नई पार्टी भी चुनावी मैदान में

राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और सीपीआईएम-कांग्रेस गठबंधन के अलावा इस बार एक नई पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी। इस नई पार्टी का नाम टिपरा मोथा है, जिसका नेतृत्व पूर्व शाही वंशज प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने किया। टिपरा मोथा को नेशनल पार्टीज से उलट लोकल होने का फायदा मिल सकता है। टिपरा मोथा ने ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ को अपना चुनावी एजेंडा बनाया। पार्टी ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा। जिनमें 20 आदिवासी बहुल इलाके थे। गौरतलब है कि ग्रेटर टिपरालैंड के जरिए त्रिपुरा की स्थानीय जनजातियों के लिए अलग राज्य बनाने की मांग की जा रही है।

जनता का सम्मान करना हमारा कर्तव्य : बिपल्ब कुमार

मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने प्रदेश की जनता के साथ ही युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद बिपल्ब कुमार देब ने कहा, हम किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा नहीं देखते हैं। जनता सर्वोच्च है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में एक साक्षात्कार में दावा किया है कि बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा, हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने हालात बदल दिए हैं।

सीपीआई समर्थक को पीटा, अस्पताल में भर्ती

दक्षिण त्रिपुरा जिले के 36-सांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक को बुरी तरह पीटने का मामला समाने आया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के मुताबिक एक भाकपा समर्थक के साथ मारपीट की गई है, जिसमें वह घायल हो गया है। वह हमलावरों के नाम नहीं बता पा रहा है। उपलब्ध तस्वीरों के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। सांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें : Tripura Assembly Election: त्रिपुरा विधानसभा के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ये भी पढ़ें : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook