Triple Talaq Case in Palwal तीन तलाक देकर चार बच्चों की मां को निकाला

0
696
Triple Talaq Case in Palwal
Triple Talaq Case in Palwal

Triple Talaq Case in Palwal

आज समाज डिजिटल, पलवल:

Triple Talaq Case in Palwal : पलवल में एक चार बच्चों की मां को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता के पति और दो भाभियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गदपुरी थाना प्रभारी धर्मचंद के अनुसार महिला की शादी सितंबर माह वर्ष 2012 में फरीदाबाद के एक गांव में हुई थी।

मुंह से बोला तीन बार तलाक और तलाकनामा पोस्ट Triple Talaq Case in Palwal 

पीड़िता का कहना है कि नवंबर माह वर्ष 2017 में मौखिक और लिखित तौर पर उसके पति ने तीन बार कह कर तलाक दे दिया। एक तलाकनामा उसे पोस्ट से भी भेज दिया। पीड़िता का आरोप है कि तलाक दिलवाने में उसकी दो भाभी भी शामिल है।

महिला बोली- अब कहां जाए और क्या करे Triple Talaq Case in Palwal 

महिला का कहना है कि उसके चार बच्चे हैं अब वह कहां जाए और क्या करे। पीड़िता अपनी बहन के घर ही रहने लगी कि शायद उसके पति को पश्चाताप होगा। लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद उसने मामले की लिखित शिकायत गदपुरी थाने में दी। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने आपबीती और लिखित तलाकनाम इस्लामिक कोर्ट दारुलउलूम हुस्सैनिया मांडीखेड़ा जिला मेवात में बताई। उन्होंने सारे मामले का अध्यापन करने उपरांत एक प्रमाण पत्र उसे दिया। (Haryana news) जिसके बाद पीड़िता ने गदपुरी थाना में अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held