Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव

0
137
Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव
Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव

दो शव कंबल में तो एक बोरे में लिपटे मिले, जांच में जुटी पुलिस

Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : तरनतारन के गांव बैंका में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव से गुजरने वाली ड्रेन में एक साथ तीन शव बरामद हुए। इनमें से दो शव कंबल में लिपटे हुए थे जबकि एक शव बोरे में था। सबसे पहले ड्रेन के पास से गुजर रहे लोगों ने इन शवों को देखा। पहले ग्रामीणों को लगा की कंबल में लपेटे हुए दो ही शव हैं। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पलिस ने जब मौके पर आकर जांच की तो वहां पड़े बोरे में से भी एक शव बरामद हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों के हाथ और पैर बांधे हुए थे। इससे एक बात तय है कि तीनों लोगों का कत्ल किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : गन्ना पेराई के लिए शुगर मिल तैयार : कृषि मंत्री

यह बोले गांव के सरपंच

गांव के सरपंच चमकौर सिंह ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ड्रेन में मिले तीनों शव बाहर से लाकर फेंके गए होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ड्रेन में पानी की मात्रा कम है। इसमें केवल कीचड़ व अन्य गंदगी ही है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि यह पानी में बहकर आए होंगे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर

बल्कि अपराधियों ने यह मर्डर कहीं और किए होंगे और शव ड्रेन में फेंक दिए। इसके साथ ही सरपंच ने कहा कि शव कुछ पहले यहां पर फेंके गए होंगे। ड्रेन गांव से करीब एक किलोमीटर दूर है ओर इस तरफ कम ही लोग आते हैं। आज भी जब लोगों को दुर्गंध महसूस हुई तो शव होने का पता चला।

ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद