Triple Murder in Gurugram मैनेजर सहित तीन लोगों की हत्या

अजा समाज डिजिटल, गुरुग्राम।

Triple Murder in Gurugram : गुरुग्राम में सीएनजी पंप पर बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बता दें कि अपराधियों ने मैनेजर सहित तीन लोगों की हत्या कर दी। वारदात सेक्टर-31 की बताई गई है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। (Triple Murder in Gurugram) तीनों मृतक यूपी के रहने वाले थे और उनकी पहचान भूपिंदर, पुष्पेंद्र और नरेश के तौर पर हुई है। मृतकों के शव आज सुबह स्टेशन से बरामद किए गए। बता दें कि वारदात कल रात करीब 3 बजे की है।

पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से उनका पता लगाया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।(Triple Murder in Gurugram)  पुलिस के अनुसार अलसुबह 3 बजे उन्हें वारदात की सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने बताया कि सीएनजी स्टेशन पर एक युवक का शव पड़ा है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की तो वहां तीन डेड बॉडी मिली। मृतक पंप का मैनेजर पुष्पेंद्र यूपी में बांदा जिले के मुंडेरी गांव का निवासी थी।

तीनों शवों पर दर्जनों जख्म

पुलिस के मुताबिक शरुआती जांच में सामने आया है कि धारदार हथियार से तीनों लोगों पर कई बार किए गए। तीनों शवों पर दर्जनों जख्म पाए गए हैं। (Triple Murder in Gurugram) अधिकारियों ने बताया कि शुरूआत जांच के अनुसार सामने आ रहा है कि हमलावरों ने सबसे पहले सीएनजी पंप की बिजली बंद की और उसके बाद तीनों युवकों का मर्डर कर मौके से फरार हो गए। मृतकों में एक पुष्पेंद्र मैनेजर है। मामला लूटपाट का हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Also Read : Road Accident in Agra Lucknow Express Way डम्पर में बस ने मारी टक्कर, 40 यात्री घायल