विनीत उर्फ विक्की के बड़े भाई अशोक ने की थी कपिल सांगवान उर्फ नंदू के जीजा की हत्या
ब्रिटेन में छिपा नंदू
(आज समाज) पंचकूला: 23 दिसंबर को तड़के 3 बजे पंचकूला में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलाया किया है। इस हत्याकांड को अंजाम ब्रिटेन में छिपे कपिल गैंगस्टर सांगवान उर्फ नंदू ने दिया है। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नंदू ने अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया है। नंदू के जीजा की हत्या करीब 9 साल पहले पंचकूला में मारे गए विनीत उर्फ विक्की के बड़े भाई अशोक ने की थी। इसी ने पुलिस के मुताबिक दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विनीत (30), भांजा तीर्थ (17) निशाना थे।
इस फायरिंग में जींद के उचाना कलां की रहने वाली वंदना उर्फ निया (22) भी मारी गई है। तीनों 23 दिसंबर को दोस्त की बर्थडे में शामिल होने के लिए होटल में पहुंचे थे। होटल के बाहर गाड़ी में बैठते वक्त कार में आए हमलावरों ने गोलियां चलाई थी। सांगवान के जीजे की हत्या दिसंबर 2015 में अशोक प्रधान गिरोह के सदस्यों ने की थी। प्रधान फिलहाल अपने सहयोगी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस के मुताबिक विनीत और तीर्थ हरियाणा में जुआ रैकेट चलाते थे।
कपिल पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज
सोमवार को पुलिस ने बताया था कि मारे गए विनीत पर हत्या और डकैती समेत 5 आपराधिक मामले दर्ज थे। कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। उस पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसने शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के ही विकासपुरी के स्कूल से की। 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर वह होटल मैनेजमेंट करने के लिए गुरुग्राम के मानेसर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने चला गया। 2014 में कपिल सांगवान उर्फ नंदू का दिल्ली के छावला इलाके में किसी के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने कपिल पर आर्म्स एक्ट और झगड़े का केस दर्ज किया था। बाद में कपिल जेल में भी गया। जेल से छूटने के बाद वह छोटी-मोटी वारदातों में शामिल रहा।
2015 में हुई थी नंदू के जीजा की हत्या
वहीं दूसरी तरह उसका भाई ज्योति सांगवान उर्फ बाबा कई बड़ी आपराधिक घटनाओं के चलते पहले से जेल में बंद था। ज्योति बाबा का दुश्मन उस वक्त दिल्ली का दूसरा गैंगस्टर मंजीत महाल था। मंजित महाल के शूटर कहे जाने वाले नफे उर्फ मंत्री ने 2015 में ज्योति बाबा के जीजा सुनील उर्फ डॉक्टर का मर्डर कर दिया। दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम, बारिश व ओले गिरने की संभावना