कहा, एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ को अंजान वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए
Delhi BJP News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने ग्रेटर कैलाश विधायक शिखा रॉय एवं भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिति में पत्रकार सम्मेलन करते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मित्रा के उस बयान की सख्त शब्दों में निंदा की है जो उन्होंने एक वीडियो के साथ अपने सोशल मीडिया पर डाला था।
ये बोले भाजपा नेता
इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की सांसद की लापरवाही से की गई सोशल मीडिया एक्स पोस्ट करने के दो मकसद हो सकते हैं, सम्भवत: सांसद महुआ मित्रा का एक मकसद बंगाल में चल रहे उनकी पार्टी के आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना हो या फिर सब जानते हैं की सांसद महुआ मित्रा को सस्ती लोकप्रियता एवं खबरों में बने रहने का शौक है और यह उसी क्रम में अपराधिक लापरवाही का परिणाम है।
दिल्ली का सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने की कोशिश
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की सांसद महुआ मित्रा ने लापरवाही से एक गुमनाम संस्था का वीडियो रीपोस्ट कर सांसद महुआ मित्रा ने दिल्ली का सामाजिक ताना बना बिगाड़ने का काम किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की सीआर पार्क से जिन मछली दुकानों को हटाने की बात उक्त वीडियो में की गई है वह लगभग 6 दशक से डीडीए द्वारा आवंटित हैं, अधिकांश दुकानदार हिंदू है, क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें और मार्किट में सभी स्वच्छता नियमों का पालन करते हैं। क्षेत्र की जनता की मूल आवश्यकता हैं यह मछली की दुकानें और इनमे से कई दुकानदार तो राजनीतिक रूप से भाजपा से जुड़े हुए भी है।
सांसद को दिल्ली पुलिस को करनी चाहिए थी शिकायत
सचदेवा ने कहा है की यदि महुआ मित्रा में एक सांसद के नाते गंभीरता होती तो वह सोशल मीडिया पर रीपोस्ट कर सनसनी फैलाने की जगह इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से करतीं। हम दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं की ना सिर्फ यह समाज विरोधी विडिओ बनाने वाले युवकों को गिरफ्तार करे बल्कि महुआ मित्रा के विडिओ की पुलिस रिपोर्ट न कर सनसनीखेज रीपोस्ट करने की जांच करें।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा को जगमग करेगी सौर ऊर्जा