Trinamool government will give compensation of five lakh rupees to the victims of Mangaluru violence: मंगलूरू हिंसा के पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देगी तृणमूल सरकार

0
194

कोलकाता। कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने मंगलूरू हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला। ममता ने कहा कि भाजपा अपने वादे पूरी नहीं करती है। जबकि बंगाल सीएम ने घोषणा की कि उनकी सरकार मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में देगी। ममता ने भाजपा को आग से नहीं खेलने की सलाह देते हुए कहा कि जब तक नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने शहर में आयोजित प्रदर्शन रैली में भाजपा पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। येदियुरप्पा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों लोगों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने छात्रों को कहा कि वह उनके साथ हैं। सीएए और एनआरसी को लेकर वह अपना प्रदर्शन जारी रखें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। मैं भाजपा को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले।