विधानसभा चुनाव से पहले आप को मिली मजबूती, कई अन्य पार्टियां भी आ सकती हैं साथ
Delhi Assembly Election (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब तेजी से राजनीतिक समीकरण बदलने शुरू हो गए हैं। सभी पार्टियां अपनी-अपनी मजबूती के लिए विरोधी खेमे में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इसी बीच इंडिया गठबंधन के मुख्य दल तृणमूल कांग्रेस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देने का फैसला किया है।
वहीं इससे जहां आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है वहीं कांग्रेस को झटका लगा है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि जल्द ही उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पहले ही आप को समर्थन दे चुकी हैं।
अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी का आभार जताया
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट लिख ममता बनर्जी को थैंक्स कहा है। केजरीवाल ने कहा कि टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है।
यह बोले तृणमूल कांग्रेस नेता
समर्थन से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में टीएमसी आप को समर्थन देने के सवाल पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि अंतिम फैसला हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व और ममता बनर्जी के हाथ में है। आप हमारी सहयोगी पार्टी है। अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं और ममता बनर्जी भी उन्हें पसंद करती हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली में भाजपा हारे और मौजूदा सरकार फिर से सत्ता में आए। मौजूदा हालात के हिसाब से हम बस इतना ही कह सकते हैं कि हम चाहते हैं कि दिल्ली चुनाव में भाजपा हारे और आप जीते।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 6 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, आज घने कोहरे का अलर्ट
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस