नई दिल्ली। भारत में फेसबुक विवादों में घिरता जा रहा है। एक ओर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखा तो वहीं दूसरी ओ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जुकरबर्ग से भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। ममता बनर्जीनेकहा कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कईसबूत मौजूद हैं। ममता बनर्जीने की पार्टी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के सामने भाजपा क े प्रति कथित झुकाव का मामला उठाते हुए दावा किया कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कई सबूत मौजूद हैं। पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जुकरबर्ग को पत्र लिखा। सूत्रों के अनुसार ओ ब्रायन ने जुकरबर्गे से अक्टूबर 2015 में मुलाकात की थी। ओ ब्रायन ने कहा, ”भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) को भारत के 2014 और 2019 चुनाव में फेसबुक की भूमिका को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।’