Aaj Samaj (आज समाज), Trilochan Singh, प्रवीण वालिया, करनाल, 30अगस्त:
आगामी 10 सितंबर के जनमिलन कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए कांग्रेस नेता नई अनाजमंडी पहुंचे। मंजीत सिंह की दुकान पर सभा का आयोजन किया गया। करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खुराना व युवा नेता नीटू नरवाल ने आढ़तियों व किसानों को जनमिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। आढ़तियों ने भरोसा दिलाया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य कांग्रेस नेताओं के समक्ष अपनी बात रखने के लिए पहुंचेंगे।
इस मौके पर त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल नगर निगम चुनाव से भाग रहे हैं, क्योंकि वह समझ चुके हैं कि निगम चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। जनता भाजपा सरकार से दुखी हो चुकी है। लोग आने वाले चुनावों में अपनी अनदेखी का बदला लेंगे। त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना ने कहा कि मनोहर सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। गठबंधन सरकार ने आढ़तियों व किसानों के रिश्ते को तोडऩे का प्रयास भी किया। किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए। ऐसे मेें आढ़ती और किसान जनमिलन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याएं रखेंगे।
इस अवसर पर मंजीत सिंह, जुझार सिंह, मदन वर्मा, राजपूत, राजपाल, सुभाष गुप्ता, साहब सिंह, गुरमुख सिंह, हरविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह व गुरदत्त सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा
यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,