Aaj Samaj (आज समाज), Trilochan Singh, करनाल,10 अगस्त, इशिका ठाकुर

महाराजा सूरजमल टीम के सदस्यों व जजपा के समर्थक रहे अंशुल लाठर, एडवोकेट अमनदीप सिंह लाठर, सूरज लाठर व एडवोकेट मनीष गौतम कांग्रेस में शामिल हुए हैं इन सभी ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में आस्था व्यक्त की है।

तीनों नए सदस्यों को कांग्रेस का पटका पहनाकरस म्मानित किया गया। इस दौरान करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, रघबीर सिंह संधु, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, पालराम वाल्मीकि, विनोद काला प्रधान व रवि वाल्मीकि विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला राजनीतिक दल है। हमें राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करनी है। अंशुल लाठर, अमनदीप लाठर व मनीष गौतम ने कहा कि वह कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टीमें शामिल हुए हैं। वह दूसरी पार्टियों को भी देख चुके हैं, लेकिन सभी दल अपने नेताओं के विकास की सोच रखते हैं। कांग्रेस में ही सबका भला हो सकता है।

इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हुए और महाराजा सूरजमल टीम के साथ-साथ टीम दीपेंद्र के लिए कार्य करेंगे।करनाल जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का परिवार निरंतर बढ़ रहा है, जोकि खुशी की बात है।

जनता अगले वर्ष होने वाले चुनाव में कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए तैयार बैठी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। हम सबको मिलकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करनी है।

यह भी पढ़ें : Asha Worker Helper Union : कर्मचारियों ने महापड़ाव के दूसरे दिन मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook