Aaj Samaj (आज समाज),Trilochan Singh , करनाल,28 मई, इशिका ठाकुर : कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने दिल्ली में शांति मार्च निकालने जा रही पहलवान बेटियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सडक़ों पर घसीटने की कड़े शब्दों में निंदा की है। इन बेटियों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया गया। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है, जिसके पीछे मोदी सरकार ने साजिश रची है। मोदी सरकार को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। नए संसद भवन के उदघाटन के दिन बेटियों को अपमानित कर मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा केवल देश की जनता को गुमराह करने वाला है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि पोक्सो एक्ट का केस दर्ज होने के बावजूद बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया। देश की पहलवान और होनहार बेटियां रो-रोकर न्याय की मांग कर रही है, लेकिन मोदी सरकार उनकी आवाज को कुचलने का काम कर रही है। आज का दिन इतिहास के काले दिनों में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिला महापंचायत के समर्थन में जा रहे किसानों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अंबाला में गुरुद्वारा के बाहर पुलिस ने बेरिकेटिंग कर महिला महापंचायत को रोकने का काम किया। कांग्रेस पूरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करती है।
यह भी पढ़ें : Engineer Shivraj Singh : आंधी और तूफान के मौसम में सावधान रहें नागरिक