Aaj Samaj (आज समाज),Tricycle Rally,उदयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दिव्यांगजन ने ट्राईसाइकिल रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव के आगामी चरण में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ट्राई साइकिल रैली को संस्थान के सेक्टर 4 मुख्यालय पर निगम आयुक्त राम प्रकाश एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि रैली ने हिरण मंगरी के विभिन्न सेक्टरों में परिभ्रमण किया। रैली में नारायण सेवा संस्थान के आवासीय विद्यालय के मूकबधिर बच्चों ने भी भाग लिया । संचालन आदित्य चौबीसा ने किया । रैली में संस्थान के संजय दवे,उमेश आचार्य, मुकेश शर्मा,अखिलेश अग्निहोत्री आदि शामिल थे।