झज्जर : ढासा बॉर्डर धरने पर पहुंची किसानों की तिरंगा यात्रा

0
330

धीरज, झज्जर :
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए थे और पूरे घर में किसानों ने तिरंगों से सजाया गया था। महिलाएं बुजुर्ग युवा भारी तादात में धरने पर पहुंचे। जो कि धरने पर आने वाले तिरंगा यात्रा का स्वागत भी किया गया और धरने पर ही किसान ने तिरंगा फहराया। किसानों ने बेरी से शुरूआत करते हुए अपने गाड़ियों और ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर शहर भर में तिरंगा मार्च निकाला और फिर ढांसा बॉर्डर पहुंचे उसके बाद सेना से सेवानिवृत्त अफसरों के द्वारा ढांसा बॉर्डर जाने पर तिरंगा फहराया गया और देशभक्ति के गीत बजाए गए। किसानों ने कहा कि किसान से बड़ा इस देश में कोई देशभक्त नहीं है। किसान देश के लिए अन्न भी उगता है और अपने बेटों को देश की रक्षा के लिए सरहद पर भी भेजता है। जब तक यह तीनों कृषि कानून सरकार द्वारा रद्द नहीं हो जा कर दिए जाते तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा और हम वोटरों पर बैठे रहेंगे। इस मौके पर किसान नेता दीपक धनखड़, कृष्ण धनखड़, कादियान खाप के प्रधान बिल्लू पहलवान, भारतीय किसान यूनियन दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र डागर समेत अन्य किसान मौजूद रहे।