अस्पताल परिसर में तिरंगे झंडे का हुआ अपमान, पुलिस ने किया एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

0
151
Tricolor flag was insulted in the hospital premises
Tricolor flag was insulted in the hospital premises

करनाल, 16अप्रैल, इशिका ठाकुर:

करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भारत के तिरंगे झंडे के अपमान का मामला सामने आया है। तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल में मरीजों की सेवा करने वाली एक सिख सामाजिक संस्था के सदस्यों पर तिरंगे झंडे के अपमान का आरोप लगाया है।

तिरंगे झंडे को संदीप ढिल्लों ने उतारकर कूड़ेदान में फेंक दिया

करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में तिरंगे झंडे के अपमान का मामला रविवार दोपहर का है जहां अस्पताल परिसर में करनाल की एक सिख सामाजिक संस्था निर्मल कुटिया की ओर से मरीजों की सेवा के लिए एक केबिन बनाया हुआ है। जिसमें संस्था के सदस्य मरीजों की सेवा के लिए मौजूद रहते हैं, वही केबिन के शीशों पर तिरंगे झंडे भी लगाए गए हैं जिनमें से एक तिरंगा झंडा संस्था के एक सदस्य संदीप ढिल्लों ने उतारकर कूड़ेदान में फेंक दिया।

सामाजिक सिख संस्था के सदस्य द्वारा तिरंगे झंडे के अपमान की घटना को मौके पर मौजूद अस्पताल का एक कर्मचारी देख रहा था जिसने इस घटना की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर संदीप सिंह को रोका तो मौके पर मौजूद संदीप ने कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज किया। जिसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारी अंकुश ने अपने दूसरे साथियों को दी तथा देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी इकट्ठे हो गए और उन्होंने सिख सामाजिक संस्था के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी, मामले की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।

कर्मचारियों का कहना है कि तिरंगे झंडे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते

घटना के समय मौके पर मौजूद अस्पताल के कर्मचारी अंकुश तथा अन्य सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि जब संस्था के सदस्य को झंडे के अपमान करने से रोकना चाहा तो उसने गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करते हुए तिरंगे झंडे को कूड़ेदान में फेंक दिया जहां से उन्होंने तिरंगे झंडे को सम्मान सहित कूड़ेदान से उठा लिया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मालूम है कि इस विषय को लेकर उनकी नौकरी पर भी खतरा बन सकता है लेकिन वह देश के तिरंगे झंडे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें अगर अपनी नौकरी की भी कुर्बानी देनी पड़े तो वह उसके लिए भी तैयार हैं।

Tricolor flag was insulted in the hospital premises
Tricolor flag was insulted in the hospital premises

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस थाना सिविल लाइन एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अस्पताल परिसर में सामाजिक संस्था निर्मल कुटिया के सदस्य द्वारा झंडे का अपमान किया गया है सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से सिख संस्था के एक आरोपी संदीप ढिल्लो को हिरासत में ले लिया गया है।

सिख संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया

घटना के बाद बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और सिख संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस बल की भी मौके पर तैनाती कर दी गई है।तो वही कल्पना चावला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी

यह भी पढ़ें : पुलिस अकादमी मधुबन में पुलिसकर्मियो के लिए किया गया क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook