तिरंगे के अपमान को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सामाजिक संस्थाओं ने उठाई मांग

0
339
Tricolor flag insult case in Kalpana Chawla Medical Hospital
Tricolor flag insult case in Kalpana Chawla Medical Hospital

करनाल, 17अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में तिरंगे झंडे के अपमान का मामला आज फिर गरमा गया है। इस मामले में अस्पताल कर्मचारियों के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा मानव सेवा संघ आदि सामाजिक संस्था व कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के छात्र-छात्राएं तथा अस्पताल कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे के अपमान को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी संदीप ढिल्लों के खिलाफ मामला भी रविवार को दर्ज कर लिया गया था।

झंडे के सम्मान में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में सामाजिक संस्था निर्मल कुटिया द्वारा मरीजों की सेवा के लिए बना केबिन तुरंत प्रभाव से परिसर से हटाया जाए। अस्पताल परिसर से केबिन हटाने की मांग पर अड़े लोगों ने परिसर में इकट्ठा होकर झंडे के सम्मान में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मामले की संजीदगी को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।

मौके पर पहुंचे आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जानकारी हासिल की थी कि सरकारी संस्थान में सामाजिक संस्था का केबिन किस आधार पर बनाया गया है। ऐसे में यदि निर्मल कुटिया सामाजिक संस्था के सदस्य के द्वारा यदि किसी अनहोनी घटना को अंजाम दिया जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

कल्पना चावला अस्पताल के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल के निदेशक जगदीश चंद्र दुरेजा से मुलाकात की। इस मामले पर कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के डायरेक्टर जगदीश चंद्र दुरेजा ने कहा की कल उनके संज्ञान में यह मामला आया था जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था निर्मल कुटिया के द्वारा अस्पताल में जनसेवा के काम सही ढंग से किए जा रहे हैं अगर किसी युवा ने इस प्रकार की किसी भी घटना को अंजाम दिया है तो इसके लिए निर्मल कुटिया संस्था को ऐसे सेवादारों को हटाने के लिए आग्रह किया गया है। इस मामले को लेकर उनसे कुछ लोगों की मुलाकात हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल केबिन पर लिखे गए आरोपी के नाम को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं तथा इसके साथ ही भविष्य में भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना अस्पताल परिसर में न हो इस पर भी नजर रखी जाएगी, लेकिन तिरंगे का अपमान होना पूरी तरह से गलत है।

देश के तिरंगे का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा : पदम सिंह प्रजापति

कल्पना चावला अस्पताल के कर्मचारी पदम सिंह प्रजापति ने कहा कि रविवार के दिन जो घटना हुई है वह निंदनीय है और देश के तिरंगे का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जब अस्पताल के कर्मचारी अंकुश द्वारा आरोपी को रोका गया तो उसने कर्मचारी के साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे देश विरोधी लोगों को संस्थान में जगह न दी जाए बल्कि इन्हें संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। पदम सिंह ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारी किसी धर्म अथवा जाती के खिलाफ नहीं है लेकिन जो गैर सरकारी संस्था अस्पताल परिसर में मौजूद रहकर झंडे का अपमान कर रही है, वह पूरी तरह गलत है जिसका अस्पताल के सभी कर्मचारी विरोध करते हैं।

तो वही कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने कहा कि सभी के लिए देश सर्वोपरि है यदि कोई देश में रहने वाला व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी जरूरी है तथा देश के तिरंगे झंडे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ऐच्छिक ग्रांट की राशि के चेक सौंपे

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook