आगामी 13 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान
आज समाज डिजिटल,पलवल:
केंद्र सरकार द्वारा आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा को जन आंदोलन बनाना है। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर, प्रतिष्ठïान, कार्यस्थल पर सम्मान के साथ राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया जाएगा। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को गरीमामयी ढंग से मनाने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के संदर्भ में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर दिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाएं। जिला के प्रत्येक घर, प्रतिष्ठïान, सरकारी व निजी कार्यालयों, कंपनियों, विद्यालय, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, अस्पतालों सहित सभी भवनों पर राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा को गौरवपूर्ण तरीके से फहराया जाना है। भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 13, 14 व 15 अगस्त को मनाया जा रहा है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए प्रचार सामग्री स्थानों पर चस्पा करें
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए फ्लैक्स, बैनर, स्टैंडीज, पोस्टर, पंपलेट्स आदि प्रचार सामग्री कार्यालय में जहां पर लोगों का आवागमन अधिक होता है जैसे- ओपीडी, स्कूल, पुलिस चौकी, दुकानों, पीएचसी, सीएचसी, उप केंद्रों, बस अड्डïा आदि स्थानों पर चस्पा करें, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर इस राष्टï्रीय पर्व से जुड़ सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाकर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्ति करनी है। विभागों के क्लास-ए अधिकारियों को एक-एक ग्राम पंचायत की जिम्मेवारी दी जाएगी, जहां वे ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाकर जन आंदोलन से जोडने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा पूरे सम्मान के साथ अपने घर, प्रतिष्ठïान व कार्यस्थल पर लगाना होगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सभी पीडीएस दुकानों पर, नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट वेंडर, आंगरवाडी केंद्रों पर झंडे उपलब्ध करवाने के लक्ष्य निर्धारित किए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने कार्यालय में इस कार्यक्रम के संदर्भ में एक नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्डों के नगर परिषद सदस्य अपने-अपने वार्डों में स्थित हरेक घर पर तिरंगा लगाना सुनिश्चित करेंगे। सभी सरकारी व निजी कार्यालयों, उद्योगों के भवनों पर तथा इनमें कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाया जाएगा। बैठक में होडल की एसडीएम डा. चिनार, नगराधीश द्विजा, डीएसपी विजयपाल, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप, लोक निर्माण विभाग पलवल के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।