Ambala News : अंबाला में हर घर तिरंगा अभियान शुरू

0
117
अंबाला में हर घर तिरंगा अभियान शुरू
अंबाला में हर घर तिरंगा अभियान शुरू

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हर घर तिरंगा अभियान के तहत अंबाला में आज कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथान की शुरआत की। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया। मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से लोगों में देश भक्ति की भावना जगेगी। अंबाला में आयोजित मैराथन में भारी संख्या में स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों में देशभक्ति का भाव बढ़ेगा। यह स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है। वहीं हरियाणा में 15 अगस्त के बाद से स्कूली बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे, जिसे लेकर मंत्री कवरपाल गुज्जर ने कहा कि, ये बहुत अच्छा फैसला लिया गया है। इससे बच्चों में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी। कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि भाजपा का जो इंस्पेक्टर राज चल रहा है उसे कांग्रेस की सरकार आते ही खत्म किया जाएगा, इस पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में कुछ खत्म नहीं किया सब शुरू ही किया है और भाजपा के राज में कुछ चीजे खत्म हो रही है। हरियाणा में हो रही आम आदमी पार्टी की जनसभाओं को लेकर कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि उन्हें लगता है हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है।