Tricks For Better Internet : परेशान हैं फोन की स्लो इंटरनेट स्पीड से तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिनटों में बन जाएगा काम

0
477
Tricks For Better Internet

Tricks For Better Internet : परेशान हैं फोन की स्लो इंटरनेट स्पीड से तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिनटों में बन जाएगा काम

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

Tricks For Better Internet : इंटरनेट की स्पीड स्लो होना किसी को पसंद नहीं आता। इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर कई बार हमारे कोई काम रोक जाते है जिसकी वजह से कोई प्रोब्लेम्स को फेस करना पड़ता है। ऐसे में आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। (Tricks For Better Internet) उन्हीं में से एक तरीका यह है कि आप मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग रिसेट करना होगा। इस ट्रिक के जरिये आप आपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते है।

जानें कैसे काम करती है यह ट्रिक

Tricks For Better Internet
How To Speed Up Slow Internet

आमतौर पर इंटरनेट की स्पीड इसलिए स्लो हो जाती है क्योंकि आपका डिवाइस धीमे नेटवर्क बैंडविड्थ को पकड़ने लगता है। नेटवर्क प्रोवाइडर अलग-अलग बैंडविड्थ के नेटवर्क रिलीज करते हैं जिसमें 3G, 4G और एलटीई शामिल हैं।
कई बार आपका फोन ऑटोमेटिकली लोअर बैंडविथ पर स्विच कर जाता है, (Tricks For Better Internet) ताकि आप लगातार इंटरनेट से कनेक्ट रहें। हालांकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि रेंज में वापस आने के बावजूद फ़ोन हायर बैंडविड्थ वाले नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच नहीं होता है। ऐसे में आपको अपना मोबाइल नेटवर्क सेटिंग रिसेट करना चाहिए, जिससे आपको सही इंटरनेट स्पीड मिल पाए।

रिसेट नेटवर्क सेटिंग को कैसे करें

Tricks For Better Internet
How To Speed Up Slow Internet
  1. अपने मोबाइल की Settings में जाएं।
  2. अब Network Operators ऑप्शन पर को सर्च करें और क्लिक करें।
  3. यहां आपको Choose Automatically का विकल्प दिखेगा, इसे ऑफ कर दे।
  4. फिर आपके सामने सभी नेटवर्क प्रोवाइडर की लिस्ट आ जाएगा।
  5. फिर आप इसमें से अपनी सिम कंपनी पर क्लिक करें।
  6. उदाहरण के लिए वोडाफोन-आइडिया यूजर्स Vi India 4G सिलेक्ट करें।
  7. फिर अब आप आपने फोन को रिस्टार्ट कर लें।

कब ये ट्रिक काम नहीं करेगी

How To Speed Up Slow Internet
How To Speed Up Slow Internet

कई बार इंटरनेट स्लो होने की वजह ना तो नेटवर्क लेवल और ना ही डिवाइस होता है। कई बार हम ऐसे स्थान पर होते हैं जहां या तो आस पास कोई फोन टावर नहीं होता या फिर ज्यादा लोगों की मौजूदगी के कारण एक ही टावर पर ज्यादा लोड पड़ जाता है। ऐसे में आपके नेटवर्क प्रोवाइडर को सही नेटवर्क स्पीड देने में समस्या हो जाती है। इस स्थिति में बताइ गई ट्रिक काम नहीं आये गई

 Also Read : हाल में ही हुआ ये Pebble Thunder Portable Wireless Speaker लॉन्च, जानिए इसकी कीमत