नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व सभी स्टाफ सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वेश्वर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य यादवेंद्र सिंह ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार बालवान अंग्रेजी प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर वक्ताओं ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पूरे प्रकरण के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। वह शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान को भी याद किया गया, जिनका 14 अप्रैल को जन्मदिवस है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जो अपने शहीदों का सम्मान करते हैं, वही आगे बढ़ते हैं। उन्होंने भोजावास स्कूल के पीएम श्री योजना में शामिल होने पर बधाई दी व सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि वे पूरे जोश के साथ नामांकन अभियान चलाएं। इस अवसर पर प्राचार्य यादवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह प्रवक्ता व राजेश बालवान ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : लायंस क्लब बंगा ने 3 प्राइमरी स्कूलों के 225 बच्चों को बांटी स्टेशनरी, लंच बॉक्स तथा वॉटर बॉटल
यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस