नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस डिग्री कॉलेज प्रांगण में कला संकाय अटल क्लब के अन्तर्गत शहीदी दिवस पर राव तुलाराम सहित अन्य स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य के बहुत बड़े साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर की जयन्ती मनाते हुए उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. महेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र कादयान, डिप्टी रजिस्ट्रार सतवीर सिंह, डीन डॉ. यशपाल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष नरेश कुमार, डॉ. राजेश डागर, हरिप्रकाश जोशी, सज्जन शास्त्री व काफी संख्या में विद्यार्थी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शहीदों के ऊपर भाषण, कविता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कॉलेज के इतिहास प्रवक्ता प्रो. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को कॉलेज में राव तुलाराम को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये। निबंध प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम, अतुल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता में दीपिका ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय व भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियागिता में अतुल ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय व गगनदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर की कविता ह्णकलम आज उनकी जय बोलह्ण प्रवक्ता हरिप्रकाश जोशी द्वारा पढ़ी गई। आरपीएस कॉलेज रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें अपने राष्ट्र के शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनकी बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हम सबको मिलकर उनके सपनों को साकार करना चाहिए। डायरेक्टर डॉ. महेश यादव ने बताया कि राव तुलाराम हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े स्वतन्त्रता सेनानी थे। हमारी पीढ़ी को उनके सच्चे कर्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने राष्ट्र निर्माण के प्रति हर युवा को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र कादयान बताया कि शहीद राव तुलाराम की जीवनी हमें अवश्य पढ़नी चाहिए। शहीद राव तुलाराम में बचपन से ही राष्ट्र भक्ति का जज्बा था। आजादी का सपना साकार करने के लिए वे जीवन पर्यन्त विदेशियों से लड़ाइयां लड़ते रहे। उन्होंने हमारी पीढ़ी को नई प्रेरणा देने का काम किया। कार्यक्रम में पुनम कुमारी, राहुल शर्मा, सन्दीप शर्मा, डॉ. राजपाल, राकेश कुमार यादव, राम अवतार यादव, अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन विद्यार्थी मयंक कुमार व गगनदीप द्वारा किया गया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.