प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर की अंतिम अरदास के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर दाना मंडी में शोक सभा का आयोजन किया गयाl पंडित रामेश्वर शर्मा ने श्री गरुड़ पुराण कथा का परवाह किया l दिवंगत धर्म सिंह ठाकुर के परिवार के सदस्य उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा ठाकुर, बेटे कांग्रेस नेता जे डी ठाकुर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर तथा सरिता ठाकुर बेटी के साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जतायाl इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राणा गुरजीत सिंह ने दिवंगत ठाकुर धर्म सिंह की जीवन शैली, सामाजिक धार्मिक जीवन पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धा अर्पित की इसके साथ ही उनके परिवारिक बच्चों को भी उनके मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा दीl

Tributes paid to late Dharam Singh Thakur

इस मौके पर ये सभी मौजूद रहे

इस मौके पर जिला प्लानिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, पूर्व विधायक तरलोचन सिंह, भाजपा नेता सुदेश शर्मा, संजीव भारद्वाज, रामकिशन जाखू, नरेश रावल, कांग्रेस नेता पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष परमजीत सिंह राय,आर्य फाउंडेशन के चेयरमैन बीपी बेदी, सुरेंद्र पाठक, गुलशन मदान, विजय सावड़ा, सुरेंद्र चोपड़ा, सतीश गुलाटी, पार्षद तलविंदर कौर, जगदीश सेठ, रणजीत सिंह, कुलवंरन सिंह थांदिया, पंडित प्रदीप शर्मा, पंडित राम दर्शन दास, पंडित विक्रम शास्त्री, डॉ बलबीर राज शर्मा, सागर अरोड़ा, हरप्रीत सिंह केथ, राजन अरोड़ा, बंटी चावला, द्रव जीत, राम सिंह,बाबा दविंदर कौडा, जीत भाटिया, राजीव जैन, जगजीत सिंह जेजे, वरिंदर ठाकुर, रमन खोसला, राज कुमार खोसला, दिलीप खोसला, सुरेंद्र घई, गोगी रावण मौजूद रहेl

अंत में पगड़ी की रसम हुई तथा परिवारिक सदस्य ठाकुर भूपेंद्र सिंह तथा ठाकुर जितेंद्र सिंह ने शोक सभा में आए समस्त शहरवासी तथा बाहर से रिश्तेदार, मित्रों का आभार जतायाl इसके अलावा विभिन्न मंदिरों तथा गौशाला के लिए दान भी प्रदान किया गयाl

यह भी पढ़ें : Health Tips:जानिए जल्दी में खाना क्यों नहीं खाना चाहिए

यह भी पढ़ें : करनाल की वाल्मीकि बस्ती पर प्रशासन ने चलाया पिला पंजा

यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook