Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि

0
707
Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

आज समाज डिजिटल, अम्बाला: 

अंबाला छावनी के दयाल बाग स्थित ब्रहमाकुमारीज़ सेवा केंद्र पर आर ई आर एफ, माउंट आबु, राजस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा देश के प्रथम सी डी एस शहीद जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि मधुलिका रावत और उनके सहयोगी सभी सेना व वायु सेना के अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए, जिनका 08 दिसंबर को कुन्नूर मे हेलीकाप्टर दुर्घटना मे निधन हो गया था, एक “श्रद्धांजलि कार्यक्रम” आयोजित किया गया ।

जनरल रावत के शौर्य, उनकी बहादुरी, सैन्य युद्ध कौशल, और उनकी उपलब्धियों को किया याद

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

इस कार्यक्रम में जनरल रावत के शौर्य, उनकी बहादुरी, सैन्य युद्ध कौशल, और उनकी उपलब्धियों को याद किया गया। उनकी कुछ वर्ष पूर्व ब्रहमाकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबु पहुँचने की यादें ताज़ा करते हुए ब्रह्मा कुमार राकेश भाई ने बताया कि वे एक कुशल योद्धा होने के साथ साथ सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे। इसलिए उन्हे लोकप्रिय जनरल कह कर भी याद किया जाता है। उनका अध्यात्म के प्रति काफी रुझान था।

समाज मे शांति स्थापित करना

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

ब्रहमाकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबु मे दिये अपने भाषण मे उनके द्वारा सेना और ब्रहमाकुमारीज़ को “मेस्सेन्जर ऑफ पीस” कह कर संबोधित किया गया। (Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers) उनका कहना था कि दोनों का ही उद्देश्य समाज मे शांति स्थापित करना है। अपने पिताजी स्वर्गीय लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा वे ब्रहमाकुमारीज़ के संपर्क मे आए। उनका मानना था कि ब्रहमाकुमारीज़ द्वारा देश भर मे सैनिकों के तनाव मुक्ति कार्यक्रम बहुत कारगर सिद्ध हुए हैं। इनकी सेवाओं कि आवश्यकता सीमाओं पर कार्यरत सैनिकों के लिए बहुत लाभदायक रहीं है।

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

देश जनरल रावत का कृतज्ञ रहेगा

ब्रहमाकुमारी रानी बहन ने अपने वक्तव्य मे कहा कि देश जनरल रावत का कृतज्ञ रहेगा। जिस प्रकार ये दुर्घटना अचानक हुई उसी प्रकार हमारे सामने भी ऐसी परिस्थितियाँ अचानक आ जाती हैं जब हम अपनी मन शांति खो बैठते हैं। इसके लिए हमे ऐसी किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए सदैव तयार रहना चाहिए। (Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers) इसमे मन को नियंत्रित करने के लिए राजयोग मेडिटेशन द्वारा सच्ची शांति स्थापित करने का पुरुषार्थ करना चाहिए।

ब्रहमाकुमारी शैली बहन ने सभी देवंगत सैनिकों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि यह शोक केवल कुछ दिनों के लिए ही नहीं बल्कि उन वीरों की शहादत को सदा याद रखना चाहिए। उनको सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हम अपने भीतर झाँके और अपनी कोई एक बुराई को आज ही त्यागने का संकल्प लें।

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजली देते हुए कर्नल आर डी सिंह ने कहा कि एक सैनिक जो अपने घर परिवार को भूल देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तत्पर रहता है, ऐसे सुरक्षा बलों व सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों को समाज मे उचित सम्मान देना चाहिए जिससे सेना मे जाने और देशभक्ति के जज़्बे को प्रोत्साहन मिल सके। एक सच्चे नागरिक के रूप मे ये सबसे बड़ा योगदान है ।

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

ब्रहमाकुमार सुनील द्वारा प्रस्तुत गीत “तेरी मिट्टी मे मिल जांवाँ” ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। व्यक्तिगत उपस्थिती न देने के कारण सेना अधिकारियों व वायु सेना स्टेशन अंबाला से भी संवेदना संदेश प्राप्त हुए।

ये रहे मौजूद (Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers)

Tributes Paid To General Bipin Rawat and Other Army Officers

इस अवसर पर कर्नल आर डी सिंह के अतिरिक्त ईनेलो प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह, ग्रीन मैन डा सुरेश देसवाल, एक्स-एयर वार्रियर्स असोशिएशन के प्रधान अशोक बब्बर, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच प्रधान एवं योग शिक्षिका एकता डांग, एडवोकेट कमलेश गुप्ता सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

 

Also Read : Khelo India Youth Games-2021 के लिए 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर होगा ट्रायल : कैप्टन मनोज कुमार

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook