MD Public School Panipat में किया गया साहिबजादों की शहादत को नमन

0
209
MD Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),MD Public School Panipat, पानीपत : वार्ड 9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल में चार साहिबजादों की शहादत को नमन किया गया। उनकी याद में गुरुवार को स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मूल मंत्र का जाप किया गया व विद्यार्थियों को इस बात से अवगत कराया गया कि साहिबजादों की शहादत का इतिहास में क्या महत्व है। किस तरह से उन्होंने हंसते-हंसते अपने धर्म की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। आज का दिन वह दिन था, जिस दिन उन्हें जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया था। अंतिम समय तक उनके माथे पर दर्द की शिकन भी नहीं थी। इतिहास की वीरता भरी कहानियों से बच्चों के मन में शौर्य का भाव उत्पन्न होता है और विद्यालय ही वह स्थान है जो उनमें इस तरह के भाव उत्पन्न कर सकने में सक्षम होता है। स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने अपने संदेश मे कहा कि भारत का इतिहास वीरता के कारनामों से भरा पड़ा है और प्रत्येक विद्यालय का एक कर्तव्य बनता है कि हम अपने शूरवीरों की शौर्य से भरी कहानियां अपने बच्चों तक पहुंचाए व उन्हें भी उनकी वीरता से अवगत करवाए। कार्यक्रम के आयोजन में अनीता खुराना, ज्योति ग्रोवर, भावना, लिना, दीपिका, मनजीत सुमन, अमृत, कमलजीत, सिमर कौर, चांदनी के अतिरिक्त सरदार गुल बाहर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।