Making Drivers Aware Of Traffic Rules : पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस सप्ताह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर अमर शहीदों की शहादत को किया नमन

0
368
Making Drivers Aware Of Traffic Rules
Making Drivers Aware Of Traffic Rules
Aaj Samaj (आज समाज),Making Drivers Aware Of Traffic Rules, पानीपत :पुलिस विभाग की और अमर शहीदों के सम्मान में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस श्रृखला में जिला पुलिस शहीदों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी कड़ी में 25 अक्तूबर बुधवार को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने पुलिस टीम के साथ आर्य बाल भारती स्कूल के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे टैक्सी स्टैंड पर कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। दुर्घटना होने पर घायल को कैसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देकर जान बचाई जा सकती है, इसके बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई।

खुद भी यातायात नियमों की पालना करे और दूसरों को भी करे प्रेरित

उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर ड्राइविंग करते समय जरा सी चूक जीवन को संकट में डाल सकती है। दुर्घटना से देर भली, इसलिए खुद भी यातायात नियमों की पालना करे और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। हम सभी यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपने जीवन का हिस्सा बना अपने व दूसरे के जीवन को सुरक्षित रख सकते है। यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। यातायात की अधिकतर दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी के कारण घटित होती है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करें। तेज गति से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, नशा करके वाहन न चलाएं, नींद आने पर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वहीं दो पहियां वाहन चलाते हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें इत्यादी, वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करें। इस दौरान टैक्सी यूनियन के प्रधान सचिन जागलान व काफी संख्या में वाहन चालक व राहगीर मौजूद रहे।