पठानकोट
Tribute To Sardar Bhagat Singh: शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पठानकोट की ओर से आज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का श्रद्धांजलि समारोह सभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता रमेश कुमार टोला की अध्यक्षता में भगत सिंह चौक में किया गया। समारोह में भारी संख्या में नौजवानों ने शिरकत की।

Read Also: एन.एस.ओ. ने शहादत दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा 300 युवाओं ने लिया भाग: Tricolor Yatra Out On Martyrdom Day

समारोह को संबोधित करते हुए दी जानकारी (Sardar Bhagat Singh)

समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रमेश टोला, डॉक्टर प्रोफेसर अरविंदर सिंह, डॉक्टर लेखराज, नरेश कुमार, प्रवीण अरोड़ा, कमल देवगन, मनीष शर्मा, मनमोहन, रामदयाल ने भगत सिंह के जीवन और किरदार पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह ने समाज में जिस बराबरी की सोच का सपना देखा था,उसे पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा ।

इस मौके पर ये लोग थे उपस्थित (Tribute to Sardar Bhagat Singh)

Tribute To Sardar Bhagat Singh

इस मौके पर पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार, डॉक्टर सुखविंदर सिंह, मंगलदास, चंदन वर्मा, अर्जुन सिंह, रिंकू ,डॉक्टर जरनैल सिंह, युद्धवीर सैनी, चमन लाल गुप्ता, एमपी गुप्ता, अतुल कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Read Also: शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल रैली का किया आगाज, साइकिल सवार 100 किलोमीटर का सफर करेंगे तय: Cyclists Will Travel 100 km

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 105वां दिन: Statewide Strike 105th Day

Connect With Us : Twitter