Tribute To Rafi Sahab : रफी साहब के 100वें जन्मदिवस पर अंबाला म्यूजिकल क्लब 24 दिसंबर को स्वर्णिम संगीत संध्या करेगा आयोजित

0
113
Tribute To Rafi Sahab : रफी साहब के 100वें जन्मदिवस पर अंबाला म्यूजिकल क्लब 24 दिसंबर को स्वर्णिम संगीत संध्या करेगा आयोजित
जानकारी देते हुए।

Tribute To Rafi Sahab | Ambala News | अंबाला। अंबाला के संगीतप्रिमियों के लिए यह बेहद हर्ष एवम गर्व का विषय है कि अंबाला की जानी मानी संस्था अंबाला म्यूजिकल क्लब भारतीय संगीत जगत के अनुपम सितारे मोहम्मद रफी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वर्णिम संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

24 दिसंबर शाम 4:30 बजे फियोनिक्स क्लब के सामने जिया वाटिका में आयोजित होगा कार्यक्रम 

जानकारी देते हुए क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसंबर शाम 4:30 बजे फियोनिक्स क्लब के सामने जिया वाटिका, गेट नंबर 2 में किया जाएगा।

कार्यक्रम में लाइव संगीत के साथ अंबाला एवम आस पास के क्षेत्रों के बेहतरीन गायक अपनी रूहानी आवाज में मोहम्मद रफी के गीतों को गाकर शहंशाह-ए-तरन्नुम रफी साहब को श्रद्धांजलि देंगें। इस कार्यक्रम में सभी संगीत प्रेमी नि:शुल्क आकर संगीतमई शाम का आंनद प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अंबाला म्यूजिकल क्लब की स्थापना वर्ष 2011 में की गई जिसका उद्देश्य अंबाला के होनहार प्रतिभावान युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए नि:शुल्क मंच प्रदान करना था। अपने उद्देश्य की पूर्ति करते हुए अंबाला म्यूजिकल क्लब पिछले 14 वर्षों से लगातार संगीत, ड्रामा एवम नृत्य पर आधारित सैंकड़ों कार्यक्रमों का सफल आयोजन कर चुका है।

क्लब द्वारा दिए गए मंच पर कईं युवा तो आप राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का जादू बिखेर रहे हैं। यही नहीं क्लब द्वारा भारतीय संगीतकारों को समर्पित कईं कार्यक्रम जैसे कि एक शाम रफी के नाम, आनंद बख्शी नाइट, जगजीत सिंह नाइट, किशोर नाइट इत्यादि का भी आयोजन किया जा चुका है।

कारगिल के योद्धाओं एवम देश के आजादी के समय में शहीद हुए जवानों को समर्पित सरफरोशी की तम्मन्ना अब हमारे दिल में है जैसे कार्यक्रमों का भी सफतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। इस बार 24 तारीख को रफी साहब की याद में आयोजित होने वाली संगीतमई शाम क्लब द्वारा 15वीं बार आयोजित की जा रही है।

क्लब प्रधान संजीव भूटानी एवम क्लब सेक्रेट्री दीपिका मल्होत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी संगीत प्रेमियों का नि:शुल्क स्वागत है एवम भविष्य में भी क्लब द्वारा भारतीय संगीत, कला एवं संस्कृति पर आधारित इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है |

Ambala News : शिविर में आई 19 में से 14 शिकायतों का किया समाधान