नेताजी सुभाषचंद्र बॉस को 23 जनवरी को देंगे भावांजलि Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose

0
748
Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose
Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose

Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose

प्रवीण वालिया, करनाल:

Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose : आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के अंतर्गत मनाये जाने वाले कार्यक्रम में 23 जनवरी को नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर समस्त देशवासी आजाद हिंद फौज के वीरों और नेता जी सुभाषचंद्र बोस को भावांजलि अर्पित करेगा। हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के आह्वान पर हरियाणा में भी 7800 से अधिक स्थानों पर विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose

प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विधु रावल ने बताया कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर हरियाणा समस्त गांवों और शहरी वार्डों में आजादी के 75वें साल मे 75 की संख्या में महिला-पुरुष एकत्रित होकर आजादी के तरानों को गाते हुए नेता जी सुभाषचंद्र बोस के चित्र को फूलों से सजाकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। (Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose) इसके अलावा देश की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा फहराने के साथ जयहिंद करके सैल्यूट करेंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ के निर्देश पर प्रदेश भर में यह कार्यक्रम सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक मनाया जाएगा।

आजाद हिंद फौज के सैनिकों का सम्मान Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजाद हिंद फौज के सैनिकों व उनके परिजनों का सम्मान करना है। इस मौके पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं आजाद हिंद फौज के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी भी दी जाएगी।(Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose)  प्रो. विधु रावल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में लाखों लोगों ने शहीद होकर भारत की आजादी में कभी भी ना भूल पाने वाला योगदान दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी भी उन वीर शहीदों का इतिहास सामने नहीं आने दिया।

शहीदों के नमन का कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शहीदों को नमन किया जा रहा है। और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाखों शहीदों को उनका गौरवशाली मान सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसी को लेकर भाजपा द्वारा 23 जनवरी को पूरे हरियाणा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें देश के लिए शहीद हुए लाखों शहीदों को भारतीय जनता पार्टी व आमजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

90 साल अंग्रेजों की जुल्म का इतिहास 

प्रो. विधु रावल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आजादी के आंदोलन के इतिहास के बारे बताते हुए कहा कि 90 साल तक अंग्रेजों के साथ लड़ाई चली जिसमें देश के हजारों वीर शहीदों ने अपनी शहादत दी परंतु आजादी के बाद कांग्रेस देश की सत्ता में आई। (Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose) मगर कांग्रेस ने अपने नेताओं का महिमामंडन करने हेतु स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास के बहुत बड़े भाग को जनप्रकाश में आने नही दिया। कांग्रेस की सत्ता ने देश का वह इतिहास बताया जिसमें देश के लिए बलिदान हुए असँख्य वीरों के योगदान को छिपाया गया और राजनीतिक लाभ लेने हेतु केवल कांग्रेस के योगदान को ही आजादी के इतिहास में जगह दी गई। कांग्रेस ने अपने कुछ नेताओं का महिमामंडन और यशोगान कर स्वतंत्रता के आंदोलन में उन्ही नेताओं को सर्वोपरि दिखा दिया।

ये लोग रहे मौजूद

आज रेलवे रोड करनाल स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर विधु रावल ने दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा,इन्द्री विधायक रामकुमार कश्यप,मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता जिला महामंत्री राजवीर शर्मा सुनील गोयल,जिला मीडिया प्रमुख डा. अशोक कुमार, जिला सचिव जोगिंदर वाल्मीकि, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ललित दाबड़ा, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।(Tribute To Netaji Subhash Chandra Bose)

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव