Aaj Samaj (आज समाज),Tribute To Martyrs, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत में यज्ञ के माध्यम से राष्ट्र पर कुर्बान सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य सत्यवान आर्य ने अपने संबोधन के द्वारा “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मिटने वालों का यही निशा होगा ” स्लोगन के साथ शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र निर्माता महर्षि दयानंद सरस्वती के उद्देश्य (राष्ट्र सर्वोपरि) की पूर्ति के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले तथा आर्य समाज के शीर्ष नायक स्वामी ओमानंद जी को श्रद्धांजलि दी। उनके राष्ट्रीय विचार, गौ भक्ति हिंदी साहित्य आंदोलन में स्वामी जी के योगदान को भी याद किया गया। उन्होंने कहा कि सभी आर्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ उच्च कोटि के संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार और अनुशासन मानव जीवन में विशेष स्थान होता है l अनुशासन से नई ऊर्जा और आलोक प्रदान करके मनुष्य को मुक्ति मार्ग की ओर ले जाता है। संस्कार विहीन विद्या विनाश का कारण भी बन सकती है। इसलिए आप अपने बच्चों को आर्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाकर उच्च कोटि का नागरिक निर्माण भी करना चाहिए इस अवसर पर संदीप आर्य ने एक देशभक्ति गीत के माध्यम से शहीदों को नमन किया और जगदीश आर्य ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीमा रामदेव, डॉ कांता चहल, दया, मोनिका डावर, अमरजीत, अजिंदर कौर, सोनिका, योगेश, दीपक अन्य स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित रहे।