Tribute to Martyrs,विधायक प्रमोद विज ने शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

0
446
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Tribute to Martyrs: शहरी विधायक प्रमोद विज ने बुधवार को शहीदी दिवस के अवसर पर कच्चा कैम्प स्थित कम्युनिटी सेंटर में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात विधायक विज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पानीपत द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। Tribute to Martyrs

 

Tribute to Martyrs
Tribute to Martyrs

राष्ट्र को सर्वो परि रखना भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि

इस दौरान विधायक विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ पुष्पांजलि के माध्यम से श्रद्धांजलि देना भगत सिंह को श्रद्धांजलि नहीं होगी, विचारों में राष्ट्र को सर्वो परि रखना भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है। Tribute to Martyrs कार्यक्रम के अवसर पर पार्षद लोकेश नागरू, मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, वीरेंद्र तनेजा, सोनिया गाबा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त सम्मानित छात्र मौजूद रहे। Tribute to Martyrs

 

 

Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer

 

 

Connect With Us : Twitter Facebook