आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Tribute to Lata Mangeshkar’s Virtuous Memory: आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के संगीत गायन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप गीत व भजन प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। Tribute to Lata Mangeshkar’s Virtuous Memory

प्रतियोगिता में तान्या प्रथम

उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा ने कहा की इस तरह संगीत गायन प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर की प्रतिभा बाहर निकल कर आती है। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है। इस कार्यक्रम में प्रो. धर्म सिंह और प्रो. रामदिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में गायन विभाग की तान्या बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सागर बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय, मोनिया बीसीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Tribute to Lata Mangeshkar’s Virtuous Memory