पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने किया चौ. देवीलाल को नमन Tribute To Chaudhary Devi Lal

0
400
Tribute To Chaudhary Devi Lal
Tribute To Chaudhary Devi Lal

मनोज वर्मा, कैथल।
Tribute To Chaudhary Devi Lal : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. देवी लाल को नमन किया। उनकी पाठशाला से राजनीति में आए रामपाल माजरा ने देवी लाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि देवीलाल की राजनीति देश में अनूठी थी।

Read Also:शिक्षा मंत्री कंवपाल व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर फहराया पार्टी का झंडा 42nd Foundation Day of BJP

किसान, मजदूर, समाज के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों को दिया बढ़ावा (Tribute To Chaudhary Devi Lal)

जिन्होंने सामान्य परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ाया और सैंकड़ों लोग आज विधायक, सांसद व मंत्री बन चुके हैं। उन्होंने सारा जीवन किसान, मजदूर, समाज के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण में लगा दिया। उन्होंने न केवल भारत को आजाद करवाने के लिए भूमिका निभाई बल्कि लोकतंत्र को मजबूती देने में एमरजैंसी जैसी आपदाओं में मजबूती से मुकाबला किया। (Latest Kaithal News) जननायक चौधरी देवी लाल को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।

Read Also:महाविद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से प्रारम्भ,अनुपस्थित रहने पर काटे जाएंगें नाम Start Of Studies In College

Read Also : मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा DC Took Stock Of The Arrangements

Connect With Us : Twitter Facebook