जगदीश, नवांशहर:
Tribute to Bhagat Singh and His Family: हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ खटखड़कलां पहुंचकर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह व उनके परिजनों को नमन किया ।ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भगतसिंह राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं तथा उनके विचार राष्ट्रवाद को मज़बूत करने के साथ साथ नौजवानों को देश के प्रति प्रेम कुर्बानी तथा त्याग करने की सीख देते हैं भगतसिंह सच्चे राष्ट्रवादी व समाजवादी थे।

प्रत्येक व्यक्ति समाज व आर्थिक समृद्धि के लिए काम कर रही: भाजपा

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो राष्ट्रवाद को बढ़ाने के साथ साथ देश को आजाद करवाने वाले वीर सपूतों के पदचिन्हों पर चल के प्रत्येक व्यक्ति समाज व आर्थिक समृद्धि के लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि वह पंजाब में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह उनके परिजनों के शहीदी स्थल पर नमन करने के बाद अमृतसर में जलियांवाला बाग ,लुधियाना में करतार सिंह सराभा, फिरोजपुर के हुसैनिवाल में शहीदी स्मारक पर नमन करने के प्रान्त हरियाणा में जाएंगे ।उनके साथ प्रदेश भाजपा के नेता संजीव भारद्वाज ,रामानन्द भनोट, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिठाईवाला , डॉ नरेश रावत , तेजिंदर गिल , पार्षद अनीता खोसला , बिक्की खोंसला , राजू गुप्ता ,सुरिन्द्र कुमार शर्मा , संजीव ठाकुर ,रामजी दास खड़कूवाल ,समेत भाजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने म्यूजियम को देखकर कहा जोश में भर गया हू्ं

खटकड कलां ।हरियाणा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने खटकड़कलां में भारत सरकार व पंजाब सरकार के सांझे प्रयास से  बने शहीद भगत सिंह स्मारक को देख कर कहा कि स्मारक में दर्शनीय हर पहलू को देखकर उन्हें  जौश भर गया है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के परिवार की वंशावली के सम्बन्ध में दी गई जानकारी से भी वह बहुत ही प्रफुल्लित हुए इसके अलावा लाल पर खालसा कालेज ,कैदखाना कूका लहर के शहीदों की यादगार असेंबली में बम फेंकने के स्थल के इलावा  शहीदे आजम सरदार भगत सिंह से जुड़ी हुई हर जानकारी वे चीजों को देखकर उन्होंने उन्हें नमन किया । इसके अलावा वह शहीद के पैतृक घर को देखने गए वहां सहेजकर रखी सभी चीज़ों को देखा इसके अलावा पुराने कुएं के पास से मिट्टी को लेकर माथे पर तिलक किया ।
भारतीय जनता पार्टी बंगा मण्डल की ओर से हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का खटकड़ कलां पहुंचने पर स्वागत व सम्मान किया गया । सम्मान करने वालों में भाजपा के प्रदेश नेता संजीव भारद्वाज, डॉ नरेश रावल, कृष्ण कुमार गुप्ता मिठाईवाला , तेजिंदर गेल रामानन्द भनोट ,गुरदेव सिंह नामधारी , पार्षद अनीता खोसला ,राजू गुप्ता, प्रिंस अरोड़ा ,मनमोहन पराशर  मौजूद रहे ।