भाजपा उम्मीदवार ने शहीदे आजम को किया नमन Tribute to Bhagat Singh

0
830
Flowers Offered Of Baba Saheb Ambedkar
Flowers Offered Of Baba Saheb Ambedkar
आज समाज डिजिटल, नवांशहर:
 Tribute to Bhagat Singh: अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व विधानसभा क्षेत्र बंगा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौधरी मोहन लाल ने तिरंगे के साथ शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर गांव खटकड़ कलां पहुंच कर नमन किया। उन्होंने कहा कि आज देश के क्रांतिकारी शहीदो की बदौलत ही भारत के लोग अमन व लोकतन्त्र में जीवन जी रहे हैं।
इसके उपरान्त उन्होंने बंगा के गुलामी शाह मार्ग पर स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए तथा कहा कि बाबा साहब के संवैधानिक हकों की बदौलत ही समाज आगे बढ़ रहा है तथा लोकतंत्र में विश्व की अगुवाई कर रहा है। मोहनलाल ने कहा कि उन्होंने अपनी चुनावी मोहम्मद की शुरुआत सीधे आजम सरदार भगत सिंह तथा बाबा साहब अम्बेडकर का आशीर्वाद प्राप्त करके शुरू कर दी है। Tribute to Bhagat Singh
Tribute to Bhagat Singh: इस मौके पर उनके साथ राजा दिनेश सिंह राजेश गुप्ता जिला अध्यक्ष पूनम माणक सुदेश शर्मा संजीव भारद्वाज रामकिशन जाखू डॉ नरेश रावल डा बलबीर राज शर्मा व भाजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे । बंगा में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर तिरंगे झंडे के साथ नमन करते हुए भाजपा उम्मीदवार चौधरी मोहन लाल साथियों समेत फोटो
Flowers Offered Of Baba Saheb Ambedkar