सुषमा स्वराज भारत के लिए ऐसा नाम जो किसी भी परिचय का मोहताज नहीं। उनका नाम ही उनकी पूरी शख्सियत को बता देता था। उनके राजनीति जीवन में पक्ष हो या विपक्ष सभी ने उन्हें सम्मान और आदर दिया। मंगलवार का दिन जहां देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा वहीं लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से संबंधित धारा 370 हटाने का बिल पास हुआ तो पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की और पीएम मोदी को धन्यवाद किया। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही वह इस तरह से इस सांसारिक जीवन को त्याग कर चली जाएंगी यह किसी ने नहीं सोचा था। सुषमा स्वराज का मंगलवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे एम्स अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। वह वहां बहुत ही भावुक दिखे। उन्होंने सुषमा स्वराज की बेटी और पति से दुख बांटा हालांकि इस मौके पर वह बेहद भावुक हुए और उनकी आंखे भी नम हो गई। उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।’

गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेता देर रात एम्स पहुंचे। सुषमा का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर तीन बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा। इससे पहले पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा।

अपडेट

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुषमा स्वराज को आडवाणी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी सुषमा की बेटी से मिलकर भावुक हो गईं।

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वे इस दौरान फूटफूटकर रोने लगे।

अपडेट

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुषमा स्वराज को आडवाणी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अपडेट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी सुषमा की बेटी से मिलकर भावुक हो गईं।

मुलायम सिंह यादव ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।

अपडेट

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय लाया गया। सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान से भाजपा के मुख्ययालय लाया गया। यहां उनका पार्थिव शरीर भाजपा के कार्यकर्ताओं और आम आदमी के दर्शनों के लिए रखा गया है। दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्याल में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद है। सुषमा स्वराज को गृहमंत्री अमित शाह ने अंतिम दर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय में भाजपा का ध्वज उनके उपर डाला।

हमने एक ईमानदार, शानदार नेता को खोया: जयाप्रदा

बीजेपी की नेता जया प्रदा ने कहा कि हम उन्हें दीदी कहते थे और आज वे हमारे बीच नहीं हैं। वे एक मां, बहन और बड़ी राजनेता थीं। उन्होंने देश के लिए और खासकर गरीबों के लिए बहुत कुछ किया। हमने एक ईमानदार, शानदार नेता को खो दिया है।

अपडेट

भाजपा कार्यालय से उनका पार्थिव शरीर अब अपनी अंतिम यात्रा के लिए निकल पड़ा है। हजारों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किया। अब उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड के शवदाहगृह में ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अपडेट
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर लोधी रोड शवदाह गृह पहुंचा। भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, गुलाम नवी आजाद सहित सभी बड़े नेता वहां मौजूद हैं। उनकी बेटी बांसुरी उनके अंमित संस्कार की पूजा में शामिल हो रहीं हैं। आंखू में आंसू लिए वह अपनी मां और देश की दिग्गज नेता को विदा कर रहीं हैं।सुषमा स्वराज को लोधी रोड शवदाह गृह में उनकी बेटी ने अंतिम पूजा पाठ किया। भींगी आंखों से बंसुरी ने अपनी मां के अंतिम क्षणों में उन्हें बिदाई दी। राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया गया।