जगदीश ,Nawanshahr News: नफरी मार्केट चानकोआ में दुकानदारों ने सिद्धू मूसा वाले के जन्मदिन पर आंवले का पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें : जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के नेतृत्व में नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार का हुआ स्वागत

नफरी मार्केट में पौधारोपण

पूर्व सरपंच धर्मपाल नफरी और चमन लाल नफरी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध गायक की अंतिम प्रार्थना और संभोग के दौरान सिद्धू मूसा वाले, उनके माता-पिता ने नारा दिया था कि अपने बेटे की याद में पंजाब के लोग बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपें। उनके संदेश के बाद आज ये पौधे चानकोआ बेस पर लगाए गए हैं।इस अवसर पर पूर्व सरपंच धर्मपाल नफरी चमन लाल नफरी पप्पू भट्टी संजू राम सरूप आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : गांव मेहरा में पीड़ित परिवार के घर 20 दिन में नहीं पहुंचा सरकार व प्रशासन का कोई नुमाइंदा