Tribute Paid to Martyrs Of Pulwama पैरामिलिट्री फोर्स एक्स सर्विसमैन एसो. ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
781
Paramilitary Force Ex Servicemen Association

Tribute Paid to Martyrs Of Pulwama पैरामिलिट्री फोर्स एक्स सर्विसमैन एसो. ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Tribute Paid to Martyrs Of Pulwama : पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सुसाइड अटैक करकै सीआरपी के एक बस को उड़ा दिया था जिसमें सीआरपी के 44 सदस्य थे। आज पैरामिलिट्री फोर्स एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन द्वारा फूल अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई(Tribute paid to martyrs of Pulwama) और शहीद रॉकी के परिवार को सम्मानित किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए बीके मेहता रिटायर्ड कमांडर ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स के सदस्यों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा उचित सम्मान हक नहीं दिया जा रहा है।

राज्य के प्रत्येक जिले में डिस्पेंसरी खोली जाए

सरकार को कई बार निम्नलिखित मांगे भेजी जा चुकी है। अर्धसैनिक बलों के लिए सैनिक बोर्ड की और सैनिक बोर्ड के लिए टॉप बिल्डिंग उपलब्ध कराई जाए।(Tribute paid to martyrs of Pulwama) राज्य के प्रत्येक जिले में डिस्पेंसरी खोली जाए। सैनिक बलों के भूतपूर्व सदस्यों के नजदीक सीएसडी कैंटीन द्वारा सम्मान उपलब्ध कराया जाए। इन मांगों के बारे में फूलचंद उप कमांडेंट बीएसएफ ने भी सदस्य को अवगत कराया।

इस बार में अर्धसैनिक बलों के भूतपूर्व सदस्यों ने बताया शहीदों को फूलमाला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर फूलचंद कमांडर, रिटायर्ड जनरल सेक्रेटरी, मौके पर शिव कुमार कौशिक, इंस्पेक्टर बीएसएफ धर्मेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बीएसएफ करनैल सिंह , इंस्पेक्टर बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट सरवन कुमार और जी उपस्थित थे।

Also Read: रथ सप्तमी को दान और यज्ञ से मिला है अक्षय फल

Also Read: जानिए शनि देव की महिमा ,कैसे करें प्रसन्न!

Connect With Us : Twitter Facebook