बजट सत्र की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित
10 मार्च को दोपहर 2 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से हुई। इसके बाद सदन में पूर्व सीएम स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में शोक प्रस्ताव पढ़े गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़े। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके साथ मुझे काम का अनुभव है।
मैं उनके साथ विधायक भी रहा। मैं उनके निधन पर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। वहीं स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह व पूर्व सीएम ओपी चौटाला के निधन पर शोक प्रकट किया। अंत में सदन की सहमति से सदन की कार्यवाही 10 मार्च दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 8 और 9 मार्च को छुट्टी की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं होगी। 10 मार्च को गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
दादाजी लौह पुरुष थे: अर्जुन चौटाला
विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि मेरे दादाजी लौह पुरुष थे, लोगों के लिए कई जगह झुके इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा, जब भी मैंने अपने दादाजी का नाम सुना उनको लौह पुरुष कहा जाता था। मुझे ये एहसास तब हुआ जब उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने देश विदेश से लोग पहुंचे। ये बड़े दुख की बात यह है कि मेरे जैसे युवाओं को उनकी छत्रछाया न मिल पाए। जहां उन्होंने हमेशा से अपने सिद्धांतों के लिए काम किया है।
ये भी पढ़ें : ट्रेन आने के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर